कौंच: कन्हरी गांव में मिट्टी से भरी ट्रैक्टर-ट्राली नहर में पलटी, चालक ने कूदकर बचाई जान, जेसीबी से निकाला गया वाहन
Konch, Jalaun | Sep 15, 2025 नदीगांव थाना क्षेत्र के कन्हरी गांव में सोमवार की शाम करीब 5:00 बजे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जानकारी के अनुसार मिट्टी से भरी एक ट्रैक्टर-ट्राली अचानक अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी, घटना के दौरान ट्रैक्टर चालक ने सूझ बूझ दिखाते हुए ट्रैक्टर के नहर में गिरने से पहले ही छलांग लगाकर अपनी जान बचा ली, वही हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।