सेगांव: आज सुबह भी लड़कों ने ढोल-ताशे बजाकर गणेश जी की प्रतिमाओं का किया विसर्जन
सेगांव --रविवार सुबह 9 बजे भी नगर के विभिन्न मंडलों के लड़कों ने ढोल ताशे पर नाचते हुए जुलूस निकाल कर गणेश जी प्रतिमाओं को विसर्जन के लिए बोराड नदी पर ले गए, विधी विधान से पूजा अर्चना कर किया विसर्जन।