बाराबंकी की ग्राम पंचायत रसूलपुर के गडरियन पुरवा गांव में आजादी के 77 साल बाद भी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। ग्रामीणों को आज तक पक्की सड़क जैसी बुनियादी सुविधा नहीं मिल पाई है, जिससे उनकी समस्याएं बढ़ गई हैं।गांव की सड़कें पूरी तरह जर्जर हो चुकी हैं और उनमें जगह-जगह बड़े गड्ढे बन गए हैं। बरसात के दिनों में इन गड्डों में पानी भर जाता है।