रिविलगंज: ट्रेन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, जैतीपुर निवासी विकास आया था ससुराल
छपरा बलिया रेलखंड पर गुरुवार की सुबह करीब 10:00 बजे दर्दनाक हादसा में एक युवक की मौत हो गई। घटना रिवील गंज और गौतम स्थान रेलवे स्टेशन की बीच स्थित पहिया रेल गुमटी के पास की है। मृतक जैती पुर निवासी 27 वर्षीय विकास कुमार बताया जा रहा है।