मंडी: दसवीं कक्षा में टॉप करने वाले मेधावी छात्रों को मंडी में मिलेगा 'वन-डे डीसी' बनने का सुनहरा मौका: डीसी अपूर्व देवगन
Mandi, Mandi | Oct 8, 2025 दसवीं की परीक्षा में जिला भर में टॉप करने वाले मेधावी बच्चों को नई पहल के अंतर्गत एक दिन का डीसी बनने का मौका मिलेगा। इस बात का ऐलान डीसी मंडी अपूर्व देवगन ने बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर आयोजित देई उत्सव को संबोधित करते हुए किया। इस वर्ष कोटली की बेटी अवनी जिला भर में टॉपर रही थी और उसे एक दिन का डीसी बनने का मौका दिया गया था।