करौं: पाथरोल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नकली अवैध लॉटरी की बड़ी खेप बरामद, झारखंड, बिहार और बंगाल में खपाई जाती थी।
Karon, Deoghar | Sep 19, 2025 पाथरोल पुलिस ने मधुपुर सारठ मुख्यमार्ग के बारा के समीप शुक्रवार सुबह 9 बजे के आसपास भारी मात्रा में लगभग नौ बोरा नकली अवैध लॉटरी बरामद किया है।थाना प्रभारी दिलीप कुमार बिलुंग ने लॉटरी को अन्य जगह भेजने की तैयारी में लगे दो कुली को भी हिरासत में लिया ह्रै । जिसकी निशानदेही के बाद पाथरोल पुलिस ने मधुपुर थाना क्षेत्र के पटवाबाद - फतेहपूर से आफताब नामक एक व्यक्त