उजियारपुर: उजियारपुर के विद्यालय में दीपावली और छठ को लेकर मॉक ड्रिल, बच्चों ने झांकी पेश की
उजियारपुर के विद्यालय में प्रकाश का पर्व दीपावली और लोक आस्था का पर्व छठ को लेकर मॉक ड्रिल किया गया ।इसमें बड़े पैमाने पर बच्चों ने भाग लेते हुए लोक आस्था के छठ की कलाकृति प्रस्तुत की एवं झांकी दिखाते हुए लोगों को परंपरा को जीवंत रखने की बात कही।