चिड़ावा: पिलानी में बुजुर्ग से ₹1.10 लाख से भरा बैग चोरी करने वाला दूसरा आरोपी गिरफ्तार, बाइक सवार बदमाशों ने किया था बैग पार
पिलानी में बुजुर्ग व्यक्ति से 1.10 लाख रुपये से भरा बैग चोरी करने के मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी रितिक उर्फ दादी निवासी राजपुरा मोहल्ला को गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है। थानाधिकारी रणजीत सिंह सेवदा के नेतृत्व में गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की।