गिरिडीह: योगीटांड़ में ऑटो पलटने से चार घायल, सभी अस्पताल में भर्ती, चालक फरार, पुलिस जांच में जुटी
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के योगीटांड़ में बुधवार को शाम 7 बजे एक ओटो अचानक पलटने से चार लोग घायल हो गए। घायल सभी सलैया पहाड़ी के रहने वाले हैं और एक ही परिवार से संबंधित हैं। मनोरंजन पंडित , उनकी पत्नी हेमंती देवी , फुआ सास जीरवा देवी और हेमंती की दो साल की बेटी महक कुमारी ओटो से शिवम क्लिनिक जा रहे थे।