चौपारण: पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए
चौपारण: पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला रविवार को क्षेत्र के दो अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल हुए। उनके साथ नवीन यादव भी मौजूद रहे।सर्वप्रथम वे ग्राम डुमरी पहुँचे, जहाँ मनोज रजक और सकलदेव रजक के पिता स्व. टहल बैठा के 13वीं श्राद्धकर्म में शामिल होकर शोक संवेदना व्यक्त की। इसके बाद ग्राम रामचक में उन्होंने जब्बार अंसारी की मां के जनाज़े में भाग लिया।