नरनोद-मालीगांव में स्वर्गीय बंशीधर भांबू की 14वीं पुण्य स्मृति के अवसर पर उनकी धर्मपत्नी रामप्यारी भांबू की प्रेरणा से उनके सुपुत्र एडवोकेट उमेद सिंह भांबू एवं तहसीलदार मंड्रेला सनी भांबू द्वारा शहीद जयसिंह भांबू राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, नरनोद मालीगांव में एक कक्षा कक्ष एवं टीन शेड का निर्माण करवाकर विद्यालय को सप्रेम भेंट किया गया।