जतारा: बिज़रौठा: शासकीय स्कूल में मध्यान्ह भोजन में लापरवाही, बच्चों ने गंदी थालियों में भोजन मिलने का लगाया आरोप
मध्य प्रदेश सरकार भले ही व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की बात कहे लेकिन सरकारी स्कूलों की व्यवस्थाएं दुरुस्त नजर नहीं आती है। कोई ना कोई मामला सामने आता है।एक और ताजा मामला सामने आया है।जतारा विकासखंड के बी रोता स्कूल से जहां के बच्चों ने गंदी थालियां में भोजन मिलने व मेन्यू अनुसार न मिलने और भोजन में तिलुले होने के आरोप लगाए हैं।