हटा: किराना दुकान में लाखों की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुआ अज्ञात चोर
Hatta, Damoh | Sep 16, 2025 हटा में मां चंडी किराना दुकान में चोरी मामले में दुकान में लगे कैमरे का CCTV फुटेज सामने आया है, cctv फुटेज में अज्ञात चोर चेहरे को ढंके हूए दुकान के अंदर चोरी करते नजर आ रहा है, cctv फुटेज के आधार पर हटा पुलिस मामले की जांच कर रही है.. बताया जा रहा काफी देर तक अज्ञात चोर दुकान में घुसा रहा और cctv कैमरे को मूव कर ड्रोज के पास रखी नकदी चोरी की