सुल्तानपुर खेड़ा गांव में मानक के विपरीत अवैध मिट्टी खनन को लेकर ग्रामीण ने किया विरोध, शिकायत कर दिया बयान
Raebareli, Raebareli | Sep 28, 2025
गुरबक्श गंज थानाक्षेत्र के,सुल्तानपुर खेड़ा गांव में अवैध रूप से,रविवार को हो रहे मिट्टी के खनन को लेकर,यहां के रहने वाले ग्रामीण ने,खनन विभाग सहित अन्य अधिकारियों को सूचित करने के बाद,विरोध करते हुए मीडिया को बयान दिया है कहा है।कि यहां मानक के विपरीत खनन किया जा रहा है। जिससे कभी भी कोई भी।हादसा हो सकता है।लेकिन शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।