ओट: द्रंग के पूर्व विधायक जवाहर ठाकुर ने नाऊ में प्रभावित लोगों से की मुलाकात
Aut, Mandi | Sep 22, 2025 द्रंग के पूर्व विधायक जवाहर ठाकुर ने विधानसभा के अंतर्गत इलाक़ा स्नोर की ग्राम पंचायत नाऊ के ख़थची , टीपरा ,लजुनी,रागड़, गाँव आपदा प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनकी समस्याएँ सुनीं और हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।यहाँ भारी बारिश से कई घरों को नुक़सान पहुँचा है। इस कठिन समय में हम सभी आपदा प्रभावितों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।