चाकुलिया: सारसबाद गांव में सर्पदंश से छात्रा की मौत, गांव में छाया मातम
चाकुलिया प्रखंड की सिमदी पंचायत के सारसबाद गांव में गुरूवार को दोपहर 1 बजे सर्प दंश से चाकुलिया नगर पंचायत के रामकृष्ण विवेकानंद इंटरनेशनल इंग्लिश हाई स्कूल की कक्षा सात की छात्रा मुक्ता महतो (13) की मौत हो गई। छात्रा की मौत की सूचना पर गांव में मातम पसरा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार मुक्ता महतो भोर में अपने घर में सोई हुई थी।