मेहगांव: रेलवे स्टेशन के बाहर कोंहार निवासी महिला के आभूषण तीन अज्ञात महिलाओं ने चुराए, मामला दर्ज
Mehgaon, Bhind | Nov 2, 2025 फरियादिया आराधना पत्नी रायसिंह भदोरिया निवासी कोंहार थाना मेहगांव ने पुलिस को बताया।कि 22 अक्टूबर को लगभग 9:30 बजे रेलवे स्टेशन के बाहर तीन अज्ञात महिलाओं ने आकर सोने चांदी के जेवर एवं ₹2000 नगद सहित कुल 47000 का सामान चोरी कर लिया पुलिस ने फरिया दिया की शिकायत पर तीन अज्ञात महिलाओं के खिलाफ रविवार को लगभग 1:00 बजे मामला दर्ज कर लिया है।