दांतारामगढ़: पलसाना उप तहसील में फर्जी रजिस्ट्री के आरोप में धरने पर बैठे लोग, मंत्री ने अधिकारियों को दिए जांच के निर्देश
सीकर के पलसाना उप तहसील में फर्जी रजिस्ट्री का आरोप लगाकर मंगलवार दोपहर लोग तहसील के बाहर धरने पर बैठ गए। लोगों ने आरोप लगाया कि भदाला की ढाणी निवासी नानची देवी ने अपनी बहन के नाम साढ़े सात बीघा जमीन गिफ्ट डीड के रूप में रजिस्ट्री करवाई थी। लेकिन बाद में तहसील के कर्मचारियों ने मिली भगत कर उसकी पूरी जमीन ही बहन सुबह देवी के नाम कर दी।