मुगलसराय: मुगलसराय में धनतेरस, दीपावली व भैया दूज त्योहार को लेकर पुलिस अधीक्षक ने किया गश्त, आमजन को सुरक्षा का कराया अहसास
आदित्य लांग्हे, एसपी द्वारा शनिवार शाम 06 बजे धनतेरस एवं आगामी त्योहारों दीपावली, भैया दूज आदि के दृष्टिगत पुलिस बल के साथ थाना अलीनगर व मुगलसराय कस्बा में पैदल गश्त एवं भ्रमण किया गया। इस दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने, यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने, तथा आमजन को सुरक्षा का अहसास कराने हेतु पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए।