आज़मगढ़: मंत्री दयाशंकर मिश्र उर्फ दयालू ने कहा, वर्तमान सरकार में व्यापारी सहित आम जनता अपराधियों से भय मुक्त हैं
प्रदेश सरकार के मंत्री दयाशंकर मिश्र उर्फ दयालू ने एक होटल सभागार में दवा व्यापारियों की केमिस्ट एवं ड्रजिस्ट एसोसिएशन द्वारा आयोजित भव्य बैठक अधिवेशन गंज में पूर्वांचल के 20 जिलों के दवा विक्रेताओं में शिरकत का इतिहास रच दिया अधिवेशन को संबोधित करते हुए दयाशंकर मिश्र दयालू ने कहा कि पूर्व की सरकार में अपराधियों का दबदबा रहता था लेकिन वर्तमान में अब नहीं है