बस्तर: किराना दुकान में अज्ञात चोर ने 15 दिनों में दो बार सीटकवर काटकर चोरी की घटना को दिया अंजाम, बस्तर पुलिस जांच में जुटी
Bastar, Bastar | Oct 29, 2025 बस्तर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत बस्तर नेशनल हाईवे 30 में लगे मेंन चौक के समीप शिवम किराना दुकान में 15 दिनों में दो बार अज्ञात चोरों ने छत का सीट काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया।घटना की खबर बस्तर थाना को मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी। किराना दुकान संचालक ने जानकारी दी कि सिगरेट गुटका एवं नगद राशि की चोरी हुई है। 15 दिन पूर्व भी इसी