पाली: गड़वाड़ा गांव में कांग्रेस प्रत्याशी के पिता पर जमीन हड़पने का आरोप, पीड़ित परिवार ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Pali, Pali | Sep 16, 2025 गढ़वाडा गांव में पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गाँधी के समय गरीबों को आवंटन करने के तहत सरहद सुकरलाई पटवार खुण्डावास में खसरा नं 88 रकबा 8 बीघा 1 बिस्वा आवंटित हुई थी। कांग्रेस प्रत्याशी महावीरसिंह सुकरलाई के पिता है अपनी राजनैतिक पहुँच होने के कारण वर्ष 2011 के बाद इस गरीब की जमीन को अपने खेत में मिला लिया,जमीन हड़प ली। इसी के चलते वाल्मीकि समाज ने सोपा ज्ञापन