इटाढ़ी: ठोरा नदी में उफान से इटाढ़ी प्रखंड के आधा दर्जन गांवों की फसल जलमग्न
Itarhi, Buxar | Oct 7, 2025 चौथी बार ठोरा नदी में बाढ़ आने से इटाढ़ी प्रखंड के आधा दर्जन से अधिक गांवों में परेशानी बढ़ गई है। सिकटौना, अतरौना, खतिबा, सरस्ती, इटाढी, नाथपुर और सांथ जैसे गांवों की धान की फसल पूरी तरह जलमग्न हो गई है। बाढ़ का पानी अब अतरौना मुख्य सड़क मार्ग पर भी चढ़ आया है। इससे ग्रामीणों को प्रखंड मुख्यालय तक पहुंचने में भारी कठिनाई हो रही है।