आमला: आमला रेलवे स्टेशन पर जीटी एक्सप्रेस से पानी लेने उतरे यात्री का पैर कटा, आरपीएफ ने पहुंचाया अस्पताल
Amla, Betul | Sep 26, 2025 आमला रेलवे स्टेशन पर 26 सितंबर कों 2:30 बजे करीब जीटी एक्सप्रेस ट्रेन से एक यात्री रेलवे स्टेशन आमला पानी लेने उतारा था। वही चलती ट्रेन में चढ़ते समय पैर फिसल गया है उसका एक पैर काट कर अलग हो गया है। आरपीएफ पुलिस ने बताया कि जीटी एक्सप्रेस ट्रेन में रवला मलिकार्जुन राव आंध्रप्रदेश निवासी विजय वाडा से मथुरा जा रहा था। ट्रेन में चढ़ते समय उसका एक पैर कट गया है।