पूसा: वैनी में आलू, मक्का व सरसों के खेत को ट्रैक्टर से जबरन जोता, थाने में दी शिकायत
समस्तीपुर जिले के बैनी के रहने वाले अविनाश कुमार शुक्रवार 5:00 बजे के आसपास बताया कि गुरुवार एवं शुक्रवार के मध्य रात्रि 12:00 बजे के आसपास भू माफियाओं के द्वारा आलू मक्का एवं सरसों का रोपा हुआ खेत में हथियार के बल पर जबरन ट्रैक्टर से जोत दिया गया है। इस मामले को लेकर वैनी थाने में एक लिखित आवेदन दिया गया है।