सूरजगढ़: निस्ता गांव में सर्पदंश से 10 वर्षीय बालक की मौत
सूरजगढ़ा थाना क्षेत्र के निस्ता गांव में सर्पदंश से 10 वर्षीय बालक सुमन कुमार की मौत हो गई. शनिवार के पूर्वाहन 8 बजे सूरजगढ़ा थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मामले की जानकारी ली. पुलिस के मुताबिक कागजी प्रक्रिया पूर्ण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लखीसराय भेजा जा रहा है. मृतक की पहचान निस्ता गांव के रहने वाले अरुण यादव के पुत्र के रूप में हुई.