कोंडागांव: कोंडागांव में सब्जी मंडी की मांग को लेकर जिले के किसानों ने कलेक्टर कार्यालय में सौंपा ज्ञापन
कोंडागांव जिले के किसानों ने आज मंगलवार दोपहर 3 बजे जिला मुख्यालय पहुँचकर कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें जिले में एक स्थायी सब्जी मंडी की स्थापना की माँग की गई है। ज्ञापन में किसानों ने बताया कि कोंडागांव जिले में हजारों एकड़ क्षेत्र में सब्जियों की खेती की जाती है। इसके बावजूद किसानों को अपनी उपज बेचने के लिए कोई सुव्यवस्थित बाजार उपलब्ध नहीं है।