राशमि: पहुंना कस्बे से युवती लापता, गुमशुदगी दर्ज की गई
थाना क्षेत्र के पहुंना कस्बे से एक युवती के लापता होने को लेकर उसके पिता ने रविवार को थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई। पुलिस ने रविवार शाम 8 बजे जानकारी देते हुए बताया की पहुंना निवासी कालु पुत्र किशन माली ने रिपोर्ट दी कि उसकी 20 वर्षीय पुत्री पूजा बिना बताए घर से चली गई। काफी तलाश किया लेकिन पता नहीं चला। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर गुमशुदगी दर्ज कर युवती