बिजावर: बिजावर में सांसद खेल महोत्सव: पत्रकारों ने किया दीप प्रज्ज्वलन, कबड्डी मैच से हुआ आगाज
बिजावर मेला मैदान स्टेडियम में आयोजित सांसद खेल महोत्सव का पत्रकारों की उपस्थिति में शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में पत्रकार शशिकांत द्विवेदी, इनायत खान, नितिन तिवारी, और संतोष सिंह परिहार शामिल हुए। बुधवार की शाम 5 बजे आयोजन कमेटी के सदस्यों—पवन जैन, गौरव भटनागर, संजीव नरवरिया, और भूपेंद्र गुप्ता—ने अतिथियों का स्वागत किया।