सिहोरा: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने किया सब जेल शिवपुर का निरीक्षण
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश जबलपुर कृष्णमूर्ति मिश्रा द्वारा सोमबार को सब जेल सिहोरा का निरीक्षण किया। उन्होंने बंदियों से भोजन, उपचार, साफ-सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली।इस अवसर पर विधिक साक्षरता शिविर आयोजित कर बंदियों को विधिक सहायता एवं उनके अधिकारों की जानकारी दी तथा उन्हें अपराध से दूर रहने और अच्छा साहित्य पढ़ने की प्रेरणा दी।