प्रयागराज की सर्विलांस सेल ने तकनीक की मदद से 135 गुमशुदा मोबाइल फोन किया बरामद
Sadar, Allahabad | Oct 18, 2025
प्रयागराज की सर्विलांस सेल नगर पुलिस ने तकनीक की मदद से 135 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को सौंप दिए। इन फोन की कीमत करीब 35 लाख रुपये है। पुलिस टीम ने कॉल डिटेल रिकॉर्ड्स, सीसीटीवी फुटेज और लोकेशन ट्रैकिंग जैसे आधुनिक तरीकों का इस्तेमाल कर फोन का पता लगाया। यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के निर्देशन में की गई।