अमरपुर: अमरपुर प्रखंड के मैनमा में खुला नया ओपी थाना, ग्रामीणों में खुशी की लहर
Amarpur, Banka | Oct 6, 2025 अमरपुर प्रखंड के मैनमा में खुला नया ओपी थाना, ग्रामीणों में खुशी की लहर खबर: अमरपुर प्रखंड के मैनमा गांव में रविवार को नए ओपी थाना का विधिवत उद्घाटन किया गया। बीडीओ प्रतीक राज, बांका अंचल निरीक्षक रामा शंकर सिंह एवं अमरपुर थाना अध्यक्ष पंकज कुमार झा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर ओपी का शुभारंभ किया। नवगठित मैनमा ओपी थाना क्षेत्र में अमरपुर प्रखंड के कुशमाहा।