कोंडागांव: बोरगांव में आयोजित जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन, वीर गुंडाधुर क्लब बनियागांव टीम बनी विजेता
कोंडागांव जिले के फरसगांव ब्लॉक के ग्राम बोरगांव स्व: सुशांत सज्जल की स्मृति में आयोजित जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ। अंतिम फाइनल मैच वीर गुंडाधुर क्लब बनियागांव और जयगुरु वन बोरगांव टीम में मध्य खेला गया। जिसमें बनियागांव की टीम ने जीत हासिल किया। विजेता टीम बनियागांव को 21000 रुपए और उपविजेता टीम वनबोरगांव को 15000 रुपये दिया गया।