फतेहपुर: औंग के रामपुर में अज्ञात चोरों ने तीन घरों को निशाना बनाकर नकब लगाकर चोरी की, दम्पति को पीटा
रामपुर मे अज्ञात चोर कल्लू परिहार के घर की बाउंड्री फांदकर अंदर घुसे और एक कमरे का ताला तोड़ दिया। चोरों ने बक्सों से₹2000 नगद तथा सोने चांदी के जेवरात चोरी के लिए। गृह स्वामी ने बताया कि वह पत्नी के साथ बीमार साले को कानपुर देखने गए थे जबकि बच्चे दूसरे कमरे में सो रहे थे। बताया कि लगभग चार लाख रुपए की संपत्ति चोरी हुई है इसी प्रकार गांव में मोनू सिंह के घर