टेहरोली: ढोड़ा में एक व्यक्ति पर हुआ जानलेवा हमला, थाने में की गई शिकायत
ढोड़ा में पीड़ित दीपेंद्र श्रीवास के घर में घुसकर लाठी डंडों से मारपीट कर दी | जिसमें पीड़ित को सिर में गंभीर चोटें आईं हैं आज बुधवार को समय शाम के 5 बजे थाने में शिकायत कर न्याय कि गुहार लगाई है | पीड़ित का आरोप है कि उसके मामले को लेकर कोई कार्यवाही नहीं होने से वह काफी परेशान है | वहीं मामले को लेकर सकरार पुलिस भी जांच में जुटी है |