गढ़पुरा: एसपी बेगूसराय ने गढ़पुरा थाना का किया निरीक्षण, शराब माफियाओं पर नकेल कसने के दिए निर्देश
शनिवार की शाम लगभग 5:00 बजे के करीब गढ़पूरा थाना परिसर में एसपी बेगूसराय मनीष ने किया निरीक्षण,वही निरीक्षण में थाना का साफ सफाई, गार्ड कक्ष, स्टेशनरी डायरी, दैनिक पंजी, गुंडा पंजी, महिला हेल्पलाइन समेत उन पंजीयों का देखरेख किया एवं नए थाना भवन के वस्तुस्थिति को भी निगरानी की। मौके पर बखरी डीएसपी, इंस्पेक्टर, थाने के राम शंकर यादव, कृष्ण कुमार के साथ अन्य पु