सोनुआ: सोनुआ में दुर्गा पूजा के षष्ठी पर बेल वृक्ष का पूजन और मां दुर्गा का आह्वान
सोनुआ प्रखंड के श्री श्री आदि सार्वजननि दुर्गा पूजा समिती द्वारा सोनुआ चांदनी चौक के समीप में छठे दिन रविवार शाम को लगभग 8 बजे बेल वृक्ष को निमंत्रण के साथ मां भवानी सरदीय दुर्गा की पूजा विधि विधान और आरती के साथ पूजा अर्चना की गई. भक्तों ने की पूजा अर्चना कर दुर्गा चालीसा आदि का पाठ किया. माता के जयकारे की गूंजती रही. साथ ही सोनुआ के मदंगजहिर, रेलवे स्टेशन