जालौर: जालौर में नगर परिषद ने बुधवार को सुबह 8:00 बजे के करीब हनुमान तालाब ओवरफ्लो क्षेत्र में चेतावनी बोर्ड लगाए
Jalor, Jalor | Oct 29, 2025 जालौर बुधवार को सवेरे 8:00 के करीब नगर परिषद द्वारा हनुमान तालाब ओवरफ्लो क्षेत्र के समीप मुख्य मार्ग पर चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं, आपको बता दे की करीब पिछले 1 महीने से इस मुख्य मार्ग पर तालाब का ओवरफ्लो पानी चल रहा था जिसके कारण सड़क पर काई जमा हो गई जिसके कारण वाहन चालक अपने वाहन के साथ फिसल कर गिर रहे थे कई वाहन चालक चोटग्रस्त भी हो चुके हैं इसको लेकर चेता