पुलिस के द्वारा कुछ आरोपियो को मेडिकल वास्ते जिला अस्पताल सतना लाया गया था।इस दौरान आरोपियो के परिजन चाय पिलाने की बात कहने लगे।लेकिन कई मर्तबा आरोपी पुलिस को झांसा देकर फरार हो चुके है।जिस वजह से पुलिस ने ऐसा करने से मना किया जिस जिस वजह से परिजनों के द्वारा हंगमा करने की खबर बताई गई है।हला की महिला पुलिस कर्मी के द्वारा मोर्चा संभालते ही मामला हुआ शांत।