नीमच जिले की रतनगढ़ पुलिस ने बीती शुक्र शनि की रात नीमच सिंगोली सड़क मार्ग पर नाकाबंदी करते हुए राजस्थान पासिंग महिंद्रा बोलोरो पिकअप वाहन को, 36 कट्टों में भरे 7 क्विंटल 14 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा चुरा के साथ जब्त करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।