सिरौली गौसपुर: खमोली गांव की महिला की सड़क हादसे में इलाज के दौरान हुई मौत, परिजनों ने पुलिस से की शिकायत
खमोली गांव के निवासी शिवराम ने बताया मेरा भाई रामसुधी मेरी माता प्रेमा को सराय बरई चौराहा लेकर गया था मोटरसाइकिल नंबर UP42BR3764 ने पीछे से जोरदार टक्कर में हमारी माता घायल हो गई सीएचसी टिकैतनगर उपचार के लिए ले गए जिला अस्पताल रेफर कर दिया इलाज के दौरान हमारी माता की मौत हो गई टिकैतनगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया आज दिन शुक्रवार समय लगभग2:00 बजे जांच जुटी