महादेवा गांव में स्थानीय श्री श्री राजा राह बाबा पूजा समिति पासवान संघ के तत्वावधान में शुक्रवार को राह बाबा पूजा का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने राह बाबा पूजा पारंपरिक विधि-विधान के साथ किया। श्रद्धालुओं ने विशेष वाद्य यंत्र हुड़का के साथ भक्ति गीतों का गान करते हुए कुलदेवता राह बाबा की आराधना की। पूजा-अर्चना के उपरांत श्रद्धालुओं क