देवीपुर: तिलोना गांव में दो पक्षों में मारपीट, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल
देवीपुर थाना क्षेत्र के तिलोना गांव मैं चार लोगों ने मिलकर प्रकाश गोस्वामी को मारपीट कर किया घायल थाना में दिए आवेदन में प्रकाश गोस्वामी ने बताया कि सुबह पोखर की तरफ से घर आ रहा था तभी अचानक गांव के ही तीन लोग और एक दूसरे गांव के व्यक्ति ने अचानक तंगी से वार कर दिया किसी तरह घर भाग कर आया लेकिन वह चारों घर आकर मेरे साथ मारपीट की और मेरा माथा फट गया