गोंदन थाना क्षेत्र के ग्राम बागुर्दन सिध्दों से एक युवक की अज्ञात चोरों के द्वारा बाइक चोरी कर ली गई। जिसको लेकर पीड़ित युवक ने गोंदन थाने पहुंचकर अज्ञात चोरों पर मामला दर्ज कराया है। रविवार की शाम 05 बजे गोंदन पुलिस ने बताया कि पीड़ित अधेड़ युवक सुरेन्द्र यादव जोकि अपनी रिश्तेदारी में अपनी बाइक क्रमांक यूपी92 एजे 7992 से आया था।