उदयपुर जिले के वल्लभनगर में राजस्थान सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राजकीय कार्यालयों में एक घंटे का साफ-सफाई अभियान आयोजित किया गया। बुधवार शाम 5 बजे प्राप्त जानकारी के अनुसार पंचायत समिति के विकास अधिकारी सुनील चौहान ने बताया कि पंचायत समिति, नगरपालिका उपखण्ड, पुलिस उपाधीक्षक, न्यायालय सहित विभिन्न कार्यालयों मे सफाई की गई।