मिल्कीपुर: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर कार सवार को डीसीएम सवारों ने लोहे की रॉड से पीटा, 2 घायल, इलाज कुमारगंज के अस्पताल में हुआ
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर कार सवार दो युवकों पर हमला होने का मामला मंगलवार अपराह्न करीब दो बजे से प्रकाश में आया है। इटावा निवासी अभिषेक दुबे व उपदेश सिंह आजमगढ़ से आरहे थे। एक तेज रफ्तार डीसीएम ने उनकी क्रेटा कार में साइड मार दी। एतराज करने पर डीसीएम चालक और सवारों ने लोहे की रॉड से हमला कर दोनों को घायल कर दिया। घायलों को 100शैय्या अस्पताल कुमारगंज लाया गया