एगारकुंड: बाबुडगांल के पिता ने बेटी के इलाज के लिए मीडिया से लगाई गुहार, बेटी गंभीर बीमारी से ग्रस्त
चिरकुंडा निवासी इंद्रजीत चक्रवर्ती नामक एक बेबस पिता का जो आर्थिक तंगी के कारण अपनी 15 वर्षीय पुत्री नंदनी चक्रवर्ती की गंभीर बिमारी का नहीं करा पा रहे हैं इलाज. माननीय विधायक जयराम महतो, स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी, सांसद ढुल्लु महतो सभी से लगा चूके है गुहार वावजूद इन सभी ने मदद के लिए नहीं बढ़ाया हाथ. उक्त बातें मंगलवार की दोपहर 2 बजे कहीं।