बेरो: जीएमएस बेड़ो के बच्चों का जागरूकता मार्च
Bero, Ranchi | Nov 14, 2025 झारखंड स्थापना दिवस से पहले जीएमएस बेड़ो के विद्यार्थियों ने शिक्षकों के साथ गांव-गांव मार्च निकालकर “जब तक सूरज चांद रहेगा, एक झारखंड का नाम रहेगा” सहित कई नारे लगाए। बच्चों के जोश और एकता ने ग्रामीणों का ध्यान खींचा और स्थापना दिवस के प्रति जागरूकता बढ़ाई। यह मार्च उत्साह और सामुदायिक सहभागिता का प्रतीक बना।