वजीरगंज थाना क्षेत्र के कस्बा बगरैन में चोरों ने एक सर्राफा की दुकान को निशाना बनाते हुए चोरों ने नकब लगाकर दुकान में घुसकर चोरी का प्रयास किया। हालांकि चोर अपने मंसूबों में पूरी तरह सफल नहीं हो सके, लेकिन जाते-जाते दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर अपने साथ ले गए। घटना की जानकारी सुबह होने पर दुकानदार को हुई, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।