कैसरगंज: कैसरगंज में आदमखोर भेड़िये से लड़कर कुत्ते ने मालिक की जान बचाई, सामने आई वफादारी की मिसाल
आदमखोर भेड़िये का आतंक कायम है,वहीं दूसरी ओर एक जानवर ने अपने मालिक की जान बचाकर वफादारी की मिशाल पेश की है,मामला कैसरगंज क्षेत्र के गांव की है,जहाँ के रहने वाले प्रदीप पाल शौंच क्रिया के लिये खेत की तरफ गए हुये थे, तभी आदमखोर भेड़िये ने उनपर हमला कर दिया,गनीमत की बात ये रही कि उनके साथ उनका पालतू कुत्ता (छोटू) भी मौके पर मौजूद था,जैसे ही नरभक्षी